मित्रो,
हाल ही में मेरी नई किताब 'दस बाल नाटक' किताबघर प्रकाशन, अंसारी रोड, नई दिल्ली से प्रकाशित हुई है। इसमें मेरे वे बाल लघु नाटक हैं, जो रवीन्द्रनाथ ठाकुर की बाल-कहानियों से प्रेरित होकर लिखे गए हैं। अगर आपको पढ़ने का अवसर मिले तो ज़रूर पढ़ें और बच्चों को भी पढ़वाएँ। उनमें से कुछ लोग सम्भवत: उनका मंचन भी करना चाहें। आपकी प्रतिक्रिया मिलेगी तो मुझे खुशी होगी।
अनोखा विज्ञापन: जब यू-ट्यूब विडियो से निन्जा बाहर कूद पड़े
-
बहुत सालों पहले, जब यू-ट्यूब नही था तब एक जावा स्क्रिप्ट बहुत पोपुलर थी जो
वेब पेज में लिखे हुए को इधर उधर घुमा देती थी, फोटुओं वाले पेज की फोटो बिखरा
देती...
14 वर्ष पहले