घर
उन्होंने जगह तय कर ली है
मेरे घर की बालकनी की छत का एक कोना
तय कर लिया है उन्होंने
कि वे अपना घर यहीं बनाएंगे
वे दोनों बहुत जल्दी में हैं
कि कब घर बने और
कब बसे उनका घर-संसार
कबूतर एक-एक तिनका कमा कर लाता है
कबूतरी बड़े जतन से
एक-एक तिनके को सहेज-संभाल कर
कबूतर की चोंच से लेती है
और तामीर करती है
अपना घर-संसार
पूरा दिन - यानी उनकी उम्र का
एक हिस्सा लग जाता है
उन्हें घर बनाने में।
घर बन गया है
कबूतर नाच-नाच कर रिझा रहा है
कबूतरी को
कबूतरी नखरैल होकर
इधर-उधर घूमती है
थोड़ी देर पहले
दोनों जुटे हुए थे घर तामीर करने में
घर तामीर करने की खुशी में
सारा दिन खटने के बाद भी
थके नहीं वे दोनों
नाच-झूम कर प्रवेश करना चाहते
एक-दूसरे की आत्मा में
और बसाना चाहते हैं
अपना घर-संसार
कितनी बड़ी है यह दुनिया
जो सिमट कर रह जाती है
एक छोटे से घर में
उस छोटे से घर के छोटे से
घर-संसार में।
अनोखा विज्ञापन: जब यू-ट्यूब विडियो से निन्जा बाहर कूद पड़े
-
बहुत सालों पहले, जब यू-ट्यूब नही था तब एक जावा स्क्रिप्ट बहुत पोपुलर थी जो
वेब पेज में लिखे हुए को इधर उधर घुमा देती थी, फोटुओं वाले पेज की फोटो बिखरा
देती...
14 वर्ष पहले