रविवार, 16 अक्टूबर 2011

Das Baal Natak

मित्रो,
हाल ही में मेरा एक नया लघु नाटक-संग्रह 'दस बाल नाटक' किताबघर प्रकाशन, अंसारी रोड, नई दिल्ली से प्रकाशित हुआ है. इसमें मेरे वे  बाल नाटक हैं तो रविंद्रनाथ टैगोर की बाल कहानियों से प्रेरित होकर लिखे गए हैं. आशा है आप समय निकाल कर इन्हें पढेंगे और अपने तथा अन्य बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे. आपकी प्रतिक्रियाएं मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं. 


2 टिप्‍पणियां:

  1. सर जी
    बहुत बहुत मुबारक
    दिल खुश हो गया
    विपरीत समाचारों के मध्य एक सार्थक समाचार

    yah sandesh mila hai Prem Janmeyjai se

    जवाब देंहटाएं

टिप्‍पणी सच्‍चाई का दर्पण है